वाराणसी पुल हादसे के शिकार लोगों को भोजपुरी गायक की श्रद्धांजलि

जनता जनार्दन ब्यूरो संवाददाता , May 22, 2018, 10:05 am IST
Keywords: Pravesh Kumar Pyara   Varanasi bridge accident   Obituary Bhojpuri album   प्रवेश कुमार प्यारा   लागल कलंक हमरा काशी प   भोजपुरी गीत   वाराणसी पुल हादसा  
फ़ॉन्ट साइज :



वाराणसी पुल हादसे के शिकार लोगों को भोजपुरी गायक की श्रद्धांजलि वाराणसी: 'लागल कलंक बाबा काशी प' गाकर भोजपुरी गायक ने वाराणसी पुल हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी है. 'प्रवेश कुमार प्यारा' हमेशा ही तात्कालिक विषयों पर गीत बनाने के लिए मशहूर रहे हैं, पर उन्हें नहीं पता था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब उन्हें अपने गांव-जवार के लोगों को असमय इस रूप में याद करना होगा.

अपनी दर्दभरी आवाज़ में प्रवेश कुमार प्यारा' की गीत के बोल हैं-

'भईया हो, रहने को सदा यहां, आता नहीं कोई
पर आप जैसे गए वैसे जाता नहीं कोई

आप इस गीत का ऑडियो यहां जनता जनार्दन वेबसाइट पर सुन सकते हैं.