![]() |
साल के आखिरी सेंसेक्स में 284 अंकों की गिरावट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 01, 2012, 16:14 pm IST
Keywords: iast year Mumbai Sensex share market business fall 284 points आखिरी साल मुम्बई सेंसेक्स शेयर बाजार कारोबार गिरावट 284 अंक
![]() मुम्बई: साल के आखिरी कारोबारी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह की तेजी को बरकरार रखने में असफल रहे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को 1.80 फीसदी या 283.78 अंकों की गिरावट के साथ 15,454.92 पर और निफ्टी 1.90 फीसदी या 89.70 अंकों की गिरावट के साथ 4,624.30 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह शुक्रवार को 15,738.70 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह इसी दिन 4,714.00 पर बंद हुआ था। इस सप्ताह सेंसेक्स सोमवार को 232.05 अंकों की तेजी के साथ 15,970.75 पर खुला, कारोबारी सप्ताह के शेष दिनों में सेंसेक्स में लगातार गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी इस सप्ताह गिरावट देखी गई। साप्ताहिक कारोबार में मिडकैप 0.97 फीसदी या 50.14 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 5,135.05 पर बंद हुआ। मिडकैप पिछले सप्ताह शुक्रवार को 5,185.19 पर बंद हुआ था। स्मॉलकैप सूचकांक इस सप्ताह 1.15 फीसदी या 64.76 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 5,550.14 पर बंद हुआ। सूचकांक पिछले सप्ताह इसी दिन 5,614.90 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स में 89.01 अंकों और निफ्टी में 21.95 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स में शुक्रवार को 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (0.78 फीसदी), कोल इंडिया (0.72 फीसदी), भेल (0.67 फीसदी), भारती एयरटेल (0.29 फीसदी) और आईटीसी (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे आरआईएल (2.81 फीसदी), जिंदल स्टील (2.07 फीसदी), डीएलएफ (2.01 फीसदी), टाटा स्टील (2.00 फीसदी) और टाटा पावर (1.52 फीसदी)। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (1.47 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), बैंकिंग (0.73 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी) और वाहन (0.33 फीसदी)। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|