सीमा हैदर का क्या होगा, क्या पाकिस्तान वापस जाना पड़ेगा?

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 25, 2025, 10:33 am IST
Keywords: सीमा हैदर   seema haider   sachin meena   pakiastan   india   breaking news   pahalgam   भारत-पाकिस्तान  
फ़ॉन्ट साइज :
सीमा हैदर का क्या होगा, क्या पाकिस्तान वापस जाना पड़ेगा?

पिछले साल नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर अपने भारतीय प्रेमी से शादी करने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, और इस आदेश के बाद सीमा की स्थिति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

हालांकि, सीमा के वकील एपी सिंह का दावा है कि इस आदेश का सीमा पर कोई असर नहीं होना चाहिए क्योंकि वह अब पाकिस्तान की नागरिक नहीं रहीं.

“सीमा अब भारतीय हैं” – वकील का दावा

वकील एपी सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "सीमा हैदर ने भारत के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में दोनों की बेटी ‘भारती मीणा’ का जन्म भी हुआ है. सीमा की नागरिकता अब उनके पति से जुड़ी है. इसलिए, केंद्र सरकार की घोषणा उनके ऊपर लागू नहीं होती.”

उन्होंने तर्क दिया कि यह आदेश केवल उन्हीं पर लागू होता है जो अब भी आधिकारिक रूप से पाकिस्तानी नागरिक हैं. 

"सीमा एक पत्नी और अब मां भी हैं. उनकी नागरिकता भारतीय समाज में प्राकृतिक रूप से समाहित हो चुकी है."

अंतरराष्ट्रीय कानून और मातृत्व की दलील

वकील सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक एक बच्चे की सबसे अच्छी संरक्षक उसकी मां होती है. "क्या आप भारत में जन्मी एक बच्ची को पाकिस्तान भेजना चाहेंगे?" उन्होंने पूछा. उन्होंने यह भी बताया कि सीमा का मामला पहले से ही आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की जांच के अधीन है और सीमा जमानत पर बाहर हैं. जेवर अदालत ने उन्हें अपने ससुराल, रबुपुरा (ग्रेटर नोएडा) से बाहर न जाने का आदेश दिया है, जिसका वे पूरी तरह पालन कर रही हैं.

राष्ट्रपति को भेजी याचिका

वकील ने यह भी बताया कि उन्होंने सीमा की ओर से भारत के राष्ट्रपति के पास एक विशेष याचिका दायर की है, जिसमें उसे भारत में रहने की अनुमति देने की गुहार लगाई गई है. सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता के रूप में सीमा मीणा और सचिन मीणा का नाम दर्ज है. यह दर्शाता है कि सीमा भारतीय समाज में पूरी तरह से एकीकृत हो चुकी हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल