Thursday, 24 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सिर्फ 48 घंटों में सीमा हैदर को क्यों छोड़ना होगा भारत

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 24, 2025, 9:50 am IST
Keywords: seema haider   sachin meena   pakiastan   india   breaking news   pahalgam   भारत-पाकिस्तान  
फ़ॉन्ट साइज :
सिर्फ 48 घंटों में सीमा हैदर को क्यों छोड़ना होगा भारत

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी दक्षेस (SAARC) वीजा छूट योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इसके बाद अब एक बार फिर सीमा हैदर और उनके भारत में रहने को लेकर बहस तेज हो गई है.

पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा हैदर 

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं, अब एक जटिल कानूनी स्थिति में फंसी हुई हैं. उन्होंने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में एक बच्ची को जन्म भी दिया है. वह पहले से ही चार बच्चों की मां हैं, जिन्हें वे पाकिस्तान से साथ लाई थीं.

भीरत छोड़ने के क्यों उठ रहे सवाल?

इस घटनाक्रम के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ेगा? हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो अभी ऐसा कोई सीधा असर उन पर नहीं पड़ने वाला है. सीमा का मामला अदालत में लंबित है, और भारतीय नागरि

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी दक्षेस (SAARC) वीजा छूट योजना को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इसके बाद अब एक बार फिर सीमा हैदर और उनके भारत में रहने को लेकर बहस तेज हो गई है.

पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा हैदर 

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं, अब एक जटिल कानूनी स्थिति में फंसी हुई हैं. उन्होंने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में एक बच्ची को जन्म भी दिया है. वह पहले से ही चार बच्चों की मां हैं, जिन्हें वे पाकिस्तान से साथ लाई थीं.

भीरत छोड़ने के क्यों उठ रहे सवाल?

इस घटनाक्रम के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ेगा? हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो अभी ऐसा कोई सीधा असर उन पर नहीं पड़ने वाला है. सीमा का मामला अदालत में लंबित है, और भारतीय नागरिक से विवाह करने, साथ ही यहां जन्मे बच्चे के चलते, उनका मामला संवेदनशील हो गया है. ऐसी स्थिति में भारत छोड़ने का कोई भी निर्णय अदालत और राज्य सरकार की रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सीमा हैदर के भारत आगमन के बाद उनसे पूछताछ की गई थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. उनके पाकिस्तानी पति गुलाम अली द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने के बाद यह मामला और चर्चा में आया था.

CCS बैठक में लिया गया फैसला 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों को अब दक्षेस वीजा छूट योजना के तहत भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की. फिलहाल सीमा हैदर का मामला पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया पर निर्भर करता है और आने वाले दिनों में कोर्ट का रुख ही तय करेगा कि उनका भारत में भविष्य क्या होगा.

क से विवाह करने, साथ ही यहां जन्मे बच्चे के चलते, उनका मामला संवेदनशील हो गया है. ऐसी स्थिति में भारत छोड़ने का कोई भी निर्णय अदालत और राज्य सरकार की रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सीमा हैदर के भारत आगमन के बाद उनसे पूछताछ की गई थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. उनके पाकिस्तानी पति गुलाम अली द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने के बाद यह मामला और चर्चा में आया था.

CCS बैठक में लिया गया फैसला 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों को अब दक्षेस वीजा छूट योजना के तहत भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की. फिलहाल सीमा हैदर का मामला पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया पर निर्भर करता है और आने वाले दिनों में कोर्ट का रुख ही तय करेगा कि उनका भारत में भविष्य क्या होगा.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल