Wednesday, 23 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पहलगाम हमले का हिसाब लेगा भारत, हाई लेवल मीटिंग के बाद कश्मीर रवाना हुए अमित शाह

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 22, 2025, 21:05 pm IST
Keywords: jammu   jammu terror attacke   pahaLGAM ATTACKED   JAMMU   पहलगाम   
फ़ॉन्ट साइज :
पहलगाम हमले का हिसाब लेगा भारत, हाई लेवल मीटिंग के बाद कश्मीर रवाना हुए अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि आज पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों की गोलीबारी में 2 की मौत और 10 से ज्यादा पर्यटक घायल हुए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से सऊदी अरब से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली. इसके बाद शाह ने तुरंत श्रीनगर रवाना होकर हाई लेवल मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया है. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं.

हिंदू नाम बताने पर मारी गोली

आपको बता दें कि जंगलों से आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचते ही इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सेना और पुलिस के जवान पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा था. हिंदू नाम बताने पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में यह पहली बार है जब आतंकियों ने सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है. 

आतंकी हमले पर शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ है। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल