![]() |
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर, जयपुर-आगरा घूमेंगे
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 21, 2025, 10:32 am IST
Keywords: AMERICA UNITED STATES American liquid natural gas voice president america
![]() अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज भारत की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं और यह दौरा सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और सांस्कृतिक जुड़ाव की कहानी भी बुन रहा है. अपने चार दिन के भारत दौरे पर वेंस न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, बल्कि अपने परिवार के साथ भारत की समृद्ध विरासत का भी अनुभव करेंगे. जेडी वेंस सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – भी हैं. खास बात यह है कि उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और यह उनकी पहली भारत यात्रा है. उनके माता-पिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश से हैं. वेंस परिवार इटली के दौरे के बाद भारत पहुंच रहा है. दिल्ली में वेंस की शुरुआत होगी अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से. इसके बाद वे भारतीय हस्तशिल्प और स्थानीय बाजार की सैर करेंगे. इस दौरे पर उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री जैसे शीर्ष भारतीय नेताओं से तय है. पीएम मोदी उनके सम्मान में डिनर भी देंगे. राजनीतिक गर्मी में रिश्तों की ठंडी बयार यह भारत दौरा कई लिहाज से अहम है. 13 साल बाद कोई अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत आ रहा है – पिछली बार 2013 में जो बाइडेन ने यह दौरा किया था. वेंस की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है. ऐसे में यह मुलाकात व्यापारिक समझौतों की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. वहीं, ट्रम्प प्रशासन द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ (जिसे अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है) को लेकर भी बातचीत की संभावना है. राजस्थान की रॉयल मेहमाननवाज़ी राजनीतिक एजेंडे के बाद वेंस परिवार जयपुर की रॉयल ठाठ-बाट से रूबरू होगा. 21 अप्रैल की रात को वे गुलाबी नगरी पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से पूरे शहर में सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. 7 IPS अधिकारियों की अगुआई में 2100 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. जयपुर में वेंस परिवार आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा. आमेर महल में उनके लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उन्हें पारंपरिक जोधपुरी साफा पहनाया जाएगा. कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक व्यंजन – सब कुछ राजस्थान की मिट्टी की खुशबू से सजा होगा. आगरा में ताज की चमक, रिश्तों की मिठास जयपुर के बाद वेंस परिवार आगरा की ओर रुख करेगा, जहां वे ताजमहल के दीदार करेंगे. यह यात्रा अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते कूटनीतिक रिश्तों को एक नया आयाम देने जा रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|