ह‍िन्‍दू मंत्री पर हमला... पाकिस्तान आर्मी चीफ हैं इस अटैक की वजह?

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 21, 2025, 10:16 am IST
Keywords: राजनीति और प्रोजेक्ट का गुस्सा   pakistan jet crashed   pakistan   international news   trending news   breaking news   news world   पाकिस्तान  
फ़ॉन्ट साइज :
ह‍िन्‍दू मंत्री पर हमला... पाकिस्तान आर्मी चीफ हैं इस अटैक की वजह?

पाकिस्तान एक बार फिर अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है. चार दिन पहले ही पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का भड़काऊ बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने यह कहकर बहस छेड़ दी थी कि “हमें अपनी पीढ़ियों को यह बताना होगा कि हम हिंदुओं से हर पहलू में अलग हैं.” बुद्धिजीवी तब से ही चेतावनी दे रहे थे कि इस तरह की बयानबाज़ी ज़मीन पर नफरत को हवा दे सकती है. और अब, वो डर हकीकत में तब्दील हो चुका है.

रविवार को पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मंत्री और हिंदू समुदाय की प्रमुख आवाज़ कील दास कोहिस्तानी के काफिले पर हमला हुआ. थट्टा ज़िले से गुजरते वक़्त प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन पर टमाटर और आलू फेंके. हालांकि, वो इस हमले में सुरक्षित रहे, लेकिन यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर गहरी चिंता छोड़ जाती है.

राजनीति और प्रोजेक्ट का गुस्सा, लेकिन निशाना बना अल्पसंख्यक चेहरा

इस हमले की पृष्ठभूमि में ग्रीन पाकिस्तान योजना के तहत प्रस्तावित छह नई नहरें हैं, जिन्हें सिंध और पंजाब में बनाया जाना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह योजना उनके जल संसाधनों को और कमजोर कर देगी, लेकिन सवाल यह है कि जब जनता का गुस्सा परियोजना पर था, तो हमला सीधे एक हिंदू मंत्री पर क्यों हुआ? क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक था या उस ज़हर का नतीजा, जो हालिया भाषणों के ज़रिए समाज में घोला जा रहा है?

शहबाज़ शरीफ की प्रतिक्रिया और विपक्ष की चिंता

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस घटना की निंदा करते हुए जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि “जन प्रतिनिधियों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.” वहीं, विपक्ष और अल्पसंख्यक अधिकार संगठनों ने सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है. सोशल मीडिया पर #HinduMinisterAttack और #KhealDasAttack ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

कोहिस्तानी: हिंदू समुदाय की राजनीतिक आवाज़

कील दास कोहिस्तानी सिंध के जामशोरो ज़िले से आते हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) के प्रमुख चेहरों में गिने जाते हैं. वो पहली बार 2018 में सांसद बने थे और अब एक बार फिर 2024 में चुनकर आए हैं. कोहिस्तानी न केवल मंत्री हैं, बल्कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के विश्वास का एक प्रमुख स्तंभ भी माने जाते हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल