पानी टैंकरों की धांधली पर लगेगी रोक, दिल्ली भर में भेजे जाएंगे GPS से लैस

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 20, 2025, 8:14 am IST
Keywords: दिल्ली जल मंत्रालय    Rekha Gupta CM  
फ़ॉन्ट साइज :
पानी टैंकरों की धांधली पर लगेगी रोक, दिल्ली भर में भेजे जाएंगे GPS से लैस

दिल्ली में पानी की किल्लत अब बीते दिनों की बात हो सकती है. पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए दिल्ली सरकार एक बड़े स्तर पर तकनीकी पहल शुरू करने जा रही है.

20 अप्रैल (रविवार) को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड से 1,000 जीपीएस-लैस पानी के टैंकरों को रवाना किया जाएगा. ये हाईटेक टैंकर उन इलाकों में भेजे जाएंगे जहां या तो पानी की भारी कमी है या पाइपलाइन से पानी पहुंचाना संभव नहीं है. टैंकरों में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए उनकी हर गतिविधि रियल टाइम में ट्रैक की जा सकेगी.

कमांड सेंटर से होगी हर टैंकर पर नज़र

दिल्ली जल मंत्रालय ने एक आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया है, जहां से सभी टैंकरों की निगरानी की जाएगी. यहां से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर टैंकर समय पर सही जगह पहुंचे, पानी की डिलीवरी तय मात्रा में हो और कोई अनियमितता न हो.

‘हर नागरिक तक पहुंचे पानी’ – जल मंत्री

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस अवसर पर कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर जल’ विज़न को जमीन पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं. यह पहल सिर्फ पानी पहुंचाने की नहीं, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सुनिश्चित करने का एक ठोस प्रयास है."

उनका कहना है कि सरकार की प्राथमिकता है कि दिल्ली का कोई भी नागरिक जल सुविधा से वंचित न रहे, चाहे वह किसी भी इलाके में रहता हो. यह योजना जल मंत्रालय की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वितरण प्रणाली का डिजिटलीकरण और मॉडर्नाइजेशन शामिल है.

पानी की चोरी पर भी रखी जाएगी पैनी नज़र

न सिर्फ वितरण, बल्कि पानी की चोरी और बर्बादी पर भी इस तकनीक से सख्त नियंत्रण रखा जाएगा. जीपीएस सिस्टम और कमांड सेंटर के ज़रिए यह पता चल सकेगा कि कौन-सा टैंकर कहां गया, कितना पानी डिलीवर किया, और वह किस रास्ते से गुज़रा. इससे जल वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता का नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल