उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 20, 2025, 8:04 am IST
Keywords: उत्तर भारत   Weather   Weather Updates   Weather   Delhi News   Delhi Weather   IMD   dELHI NEWS  
फ़ॉन्ट साइज :
उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश

देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि पंजाब और हरियाणा में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में धूलभरी आंधियों और तेज़ हवाओं के चलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम झारखंड, उत्तरी बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर चक्रवाती हवाओं के परिसंचरण बनने से यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रहेगा सिस्टम

आने वाले 5 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम सक्रिय बना रहेगा. गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने और तेज हवाओं की गतिविधियों की संभावना है. 19 से 23 अप्रैल के बीच विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं, हालांकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

अरुणाचल, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका

22 से 25 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड और ओडिशा में कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही झारखंड में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर बना रह सकता है.

अमरनाथ गुफा के पास बर्फबारी, यातायात प्रभावित

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज और भी सख्त हो गया है. शनिवार सुबह से अमरनाथ गुफा के आसपास हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. साथ ही गुरेज़ तुलैल, गांदेरबल और लद्दाख के बीच स्थित जोजिला पास में भी बर्फबारी के कारण आवाजाही पर असर पड़ा है.

मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि और किसानों को नुकसान

कश्मीर के मैदानी इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है. इसका सबसे ज़्यादा असर कृषि पर पड़ा है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. प्रशासन ने स्थिति का आकलन करने के लिए फील्ड टीमें सक्रिय कर दी हैं, खासतौर पर दक्षिण और उत्तरी कश्मीर में.

हवाई सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी

खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. श्रीनगर में मौसम की खराबी के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे जम्मू हवाई अड्डे पर यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल