बांग्लादेश में हिंदू नेता को घर से उठाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 19, 2025, 8:47 am IST
Keywords: bengladesh   hindu   hindu leader   national  
फ़ॉन्ट साइज :
बांग्लादेश में हिंदू नेता को घर से उठाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला

बांग्लादेश एक बार फिर अल्पसंख्यकों के लिए असुरक्षित साबित हो रहा है. इस बार निशाना बने हैं उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर ज़िले के एक प्रतिष्ठित हिंदू नेता — भाबेश चंद्र रॉय, जिन्हें उनके घर से अगवा कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया. यह नृशंस घटना देश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा की काली सच्चाई को और उजागर करती है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और 'द डेली स्टार' के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे और इलाके में एक सक्रिय सामाजिक नेता के रूप में जाने जाते थे. घटना के वक्त वह अपने घर में मौजूद थे, जब उन्हें एक संदिग्ध कॉल आया. कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग पहुंचे और उन्हें जबरन उठा ले गए.

क्रूरता से उनकी पिटाई की गई

रॉय की पत्नी शांतना ने दावा किया कि फोन कॉल महज़ यह पक्का करने के लिए किया गया था कि वह घर पर हैं या नहीं. अगवा करने के बाद उन्हें नाराबारी गांव ले जाया गया, जहां क्रूरता से उनकी पिटाई की गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावरों को उन्हें घसीटते और पीटते देखा. बाद में, अपराधियों ने उन्हें एक वैन में डालकर उनके ही घर के बाहर फेंक दिया. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी जान जा चुकी थी. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

भले ही यह घटना एक व्यक्ति के साथ हुई हो, लेकिन यह उन सैकड़ों घटनाओं की श्रृंखला में एक और कड़ी है, जो बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ लगातार हो रही हैं. ढाका स्थित मानवाधिकार संगठन 'ऐन ओ सालिश केंद्र' की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि देशभर में हिंदुओं के घरों, दुकानों और पूजा स्थलों पर हमला करने की 147 घटनाएं दर्ज की गई हैं. इनमें आगजनी, तोड़फोड़, और प्रतिमाओं को तोड़ने जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल