Saturday, 19 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बुलढाणा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 35 घायल

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 18, 2025, 8:06 am IST
Keywords: accident   maharastra   maharastra news   महाराष्ट्  
फ़ॉन्ट साइज :
बुलढाणा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 35 घायल

देश के दो अलग-अलग कोनों से सड़क हादसों की दर्दनाक खबरें सामने आई हैं. पहली घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले की है, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस दर्शन के लिए जा रही थी, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में अब तक 35 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है. प्रारंभिक जांच में तेज़ रफ्तार और ड्राइवर की झपकी को इस हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है. पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है.

नोएडा से भी दुखद खबरें

उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी दुखद खबरें आई हैं, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं और घरेलू हादसों में तीन लोगों की जान चली गई है और एक युवती गंभीर हालत में अस्पताल में ज़िंदगी से जूझ रही है.

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक महिला, हेमंती देवी (45), बाइक पर जा रही थीं, तभी सदरपुर कॉलोनी के पास ब्रेकर पर अचानक बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर पड़ीं. उन्हें तुरंत सेक्टर-50 स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसी थाना क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय कुमारी राखी की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने के बाद मौत हो गई. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मानसिक तनाव के चलते ज़हरीला पदार्थ खा लिया

इसके अलावा, एक अन्य युवती ने मानसिक तनाव के चलते ज़हरीला पदार्थ खा लिया. उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल