![]() |
पाकिस्तानी वायुसेना का मिराज फाइटर क्रैश, मच सकती थी बड़ी तबाही
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 17, 2025, 8:35 am IST
Keywords: pakistan jet crashed pakistan international news trending news breaking news news world पाकिस्तान
![]() पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया. यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर वेहारी जिले के एक गांव रत्ता टिब्बा के पास हुआ. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. तेल डिपो के पास गिरा विमान, बची बड़ी तबाही विमान एक तेल डिपो के नजदीक गिरा. अगर यह डिपो पर गिरता, तो वहां भीषण विस्फोट और बड़ी तबाही हो सकती थी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का मिराज वी आरओएसई फाइटर जेट वेहारी के पास थिंगी एयरबेस से ट्रेनिंग उड़ान पर था. टेकऑफ के कुछ देर बाद ही यह तकनीकी खराबी के चलते खेतों में जा गिरा. पायलट सुरक्षित, मामूली चोटें हादसे के बाद दोनों पायलटों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि पहले एक जोरदार धमाका हुआ, फिर धुएं का गुबार उठा. इसके तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गए. जो विमान क्रैश हुआ, वह मिराज वी आरओएसई था, जो फ्रांस के मिराज 5 का अपग्रेडेड वर्जन है. यह 1970 के दशक से पाकिस्तान की वायुसेना का हिस्सा है. हालांकि यह काफी पुराना विमान है, लेकिन अब भी पाकिस्तान की वायुसेना में एक अहम रोल निभा रहा है. इसे ROSE (Retrofit Of Strike Element) प्रोग्राम के तहत अपग्रेड किया गया है, जिससे इसके रडार और एवियोनिक्स सिस्टम को बेहतर बनाया गया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|