Saturday, 19 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई, अचानक राष्ट्रपति के पास पहुंचे पीएम मोदी

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 17, 2025, 8:29 am IST
Keywords: waqf   waqf bill   pm modi   narender modi   president murmu  
फ़ॉन्ट साइज :
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई, अचानक राष्ट्रपति के पास पहुंचे पीएम मोदी

वक्फ कानून पास होने के बाद देश में हलचल तेज हो गई है. एक तरफ मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों में इस कानून को लेकर तनाव है, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलना चर्चा का विषय बन गया है.

क्या खास रहा इस मुलाकात में?

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे और करीब एक घंटे तक राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस बैठक में क्या बात हुई, इसको लेकर काफी अटकलें लग रही थीं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर चर्चा हुई.

इसके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा कुछ बिलों को रोके जाने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया था कि राज्यपाल या राष्ट्रपति को विधानसभा से पास किसी भी बिल पर तीन महीने के भीतर फैसला लेना होगा. सरकार अब इस फैसले को संवैधानिक पीठ के पास ले जाने पर विचार कर रही है.

प्रधानमंत्री की इस मीटिंग के बाद जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी चर्चा की. माना जा रहा है कि ये सभी बैठकें देश में चल रहे वक्फ कानून विवाद और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से जुड़ी रणनीति का हिस्सा हैं.

अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल