Saturday, 19 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 16, 2025, 17:02 pm IST
Keywords: Supreme Court   वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट    कानून    Waqf Law  
फ़ॉन्ट साइज :
वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

वक्फ संशोधित कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 70 दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पी.वी. संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की तीन जजों वाली बेंच कर रही है. इस कानून के खिलाफ करीब 70 याचिकाएं दाखिल की गई हैं.

जानकारी के अनुसार याचिकाओं में कहा गया है कि वक्फ संशोधन अधिनिम की कई धाराएं संविधान के खिलाफ हैं, इसलिए इन्हें रद्द किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाओं की पैरवी कर रहे वकीलों में असदुद्दीन ओवैसी, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं.

कानून के समर्थन में कई राज्य सरकारें 

वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्य सरकारें इस कानून के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान ने अदालत में अर्जी दी है कि उन्हें इस मामले में पक्षकार बनाया जाए. इन राज्यों ने याचिकाकर्ताओं की इस दलील का विरोध किया है कि यह कानून संविधान का उल्लंघन करता है. उधर, केंद्र सरकार को पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इस कानून को रद्द नहीं करेगा, क्योंकि यह संसद द्वारा पास किया गया है.

सिब्बल से बोले CJI सिर्फ मुख्य बातें बताएं

सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए कपिल सिब्बल ने लंबी चौड़ी दलीले रखनी शुरू की इस पर चीफ जस्टिस ने उन्हें टोकते हुए कहा कि देखिएए एडमिशन स्टेज में समय की कमी है. 1.2. 3 प्रारुप में दाखिल कीजिए.   जस्टिस खन्ना ने साफगोई से कहा, 'हमें 2 पहलुओं का जवाब चाहिए, क्या हमें इस पर विचार करना चाहिए या इसे हाई कोर्ट को भेजना चाहिए? दूसरा, आप किन बिंदुओं पर बहस करना चाहते हैं। दूसरे सवाल से पहला मुद्दा भी हल होगा.

अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल