Saturday, 19 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अमेरिका में जोरदार भूकंप, पहाड़ से गिरने लगे पत्थर

JantaJanardan Reporter , Apr 15, 2025, 9:46 am IST
Keywords: अमेरिका   Eathqukie   Breaking News  
फ़ॉन्ट साइज :
अमेरिका में जोरदार भूकंप, पहाड़ से गिरने लगे पत्थर

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राज्य में सोमवार को सुबह जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबरा गए, हाथी डरकर भागने लगे, और दीवारों व अलमारियों से सामान गिरने लगा. हालांकि, फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

भूकंप का केंद्र सैन डिएगो काउंटी में जूलियन शहर के पास था, जो एक छोटा पहाड़ी शहर है और अपनी एप्पल पाई दुकानों के लिए जाना जाता है. भूकंप का समय स्थानीय समयानुसार सुबह 10:08 बजे था. इसके झटके 193 किलोमीटर दूर लॉस एंजिल्स तक महसूस किए गए. इसके बाद कुछ और हल्के झटके भी आए.

जूलियन में मौजूद एक पुरानी सोने की खान के मालिक पॉल नेल्सन ने बताया कि उन्हें लगा खिड़कियां टूट जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ गिफ्ट शॉप में कुछ फोटो फ्रेम नीचे गिर गए. उन्होंने यह भी बताया कि जब भूकंप आया, तब कोई भी खदान के अंदर नहीं था.

भूकंप के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.

परिवहन विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि पहाड़ों से गिरती चट्टानों से सावधान रहें, खासकर स्टेट रूट 76 जैसे इलाकों में. अधिकारी सड़कों की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं हुआ.

स्कूलों में भी एहतियात बरती गई.

सैन डिएगो काउंटी के वन विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी थॉमस शूट्स ने बताया कि भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को इमारतों से बाहर निकाल लिया गया था. उन्होंने कहा कि “बहुत तेज़ कंपन और आवाजें आ रही थीं, लेकिन अब सब कुछ सामान्य है.” सैन डिएगो पुलिस विभाग और शेरिफ विभाग ने भी कहा है कि अभी तक किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.

जूलियन कैफे एंड बेकरी की मालकिन रिले ओजुना ने कहा कि उनके यहां कुछ कप गिर गए, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं टूटा. यह भूकंप एल्सिनोर फॉल्ट ज़ोन के पास 13.4 किलोमीटर गहराई में आया था. यह इलाका सैन एंड्रियास फॉल्ट सिस्टम का हिस्सा है, जो कैलिफोर्निया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है. यहां हर साल कम से कम एक बार 4.0 या उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल