दिल्ली में बदल रहा मौसम, अब भीषण गर्मी से होगी हालत खराब

JantaJanardan Reporter , Apr 15, 2025, 9:32 am IST
Keywords: Weather   Weather Updates   Weather   Delhi News   Delhi Weather  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली में बदल रहा मौसम, अब भीषण गर्मी से होगी हालत खराब

देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली में इस वक्त मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यहां तेज हवाएं चल सकती हैं. हाल ही में हुई बारिश से राजधानी में गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन इस वीकेंड में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी दिल्लीवालों को अब तेज गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है.

दूसरी ओर बिहार, महाराष्ट्र, असम, मेघालय जैसे राज्यों में मौसम बदल रहा है और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि (आंधी के साथ ओले गिरना) की संभावना जताई गई है. अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाकों में गरज-चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. खासकर 15 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में भी 15 और 16 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.

16 से 18 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में बारिश के आसार हैं, जबकि 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है. आज, यानी 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 5 दिनों तक बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (वेदर सिस्टम) के असर से 18 और 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इन दिनों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और मुजफ्फराबाद में ओलावृष्टि हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी ओले गिरने की संभावना है.

मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश

18 से 20 अप्रैल के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, 18 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में दिन के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद 2 दिनों के अंदर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

मध्य भारत में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. उसके बाद तापमान स्थिर रहेगा. गुजरात में 17 अप्रैल तक तापमान 2-3 डिग्री बढ़ेगा, और फिर अगले 3 दिनों में उतनी ही गिरावट हो सकती है. राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू चलने की भी संभावना है. यानी इन राज्यों में लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल