![]() |
आज देशभर में मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 14, 2025, 9:45 am IST
Keywords: अंबेडकर जयंती का महत्व Ambedkar Jayanti डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
आज 14 अप्रैल है और इस दिन डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे देश में बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाई जाती है. स्कूल, कॉलेज, बैंक और कई सरकारी व प्राइवेट ऑफिस इस मौके पर बंद रहते हैं. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या इसकी जानकारी रखते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आज शेयर बाजार बंद रहेगा. शेयर बाजार में आज छुट्टी आज सोमवार, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) – दोनों ही शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसका मतलब है कि आज शेयर और डेरिवेटिव मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा. पिछले कुछ दिनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा है, इसलिए ट्रेडर्स को आज थोड़ा आराम मिलेगा. इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा बाजार
इनमें शामिल हैं:
अंबेडकर जयंती का महत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के महान समाज सुधारकों में गिने जाते हैं. वे भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने समानता, शिक्षा और न्याय के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उन्होंने जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाई और दलितों के हक़ के लिए कई बड़े काम किए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|