![]() |
BJP सांसद ने ममता सरकार पर साधा निशाना
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 13, 2025, 8:20 am IST
Keywords: पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद वक्फ कानून
![]() राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का यह कहना कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, भारत के संविधान का अपमान है. "ममता को संविधान की इज्जत नहीं" – त्रिवेदी इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि भारत में कोई भी राज्य केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून को लागू करने से मना नहीं कर सकता. अगर ममता बनर्जी ऐसा कहती हैं, तो इसका मतलब है कि उन्हें बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ कानून पूरी कानूनी प्रक्रिया से बना है और इसे न मानना संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देना है. ममता सरकार पर गंभीर आरोप सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार अब उन उग्र और आपराधिक तत्वों की गिरफ्त में है, जिनकी मदद से उन्होंने सत्ता चलाई है. उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहीं, जिससे उनकी राजनीतिक मजबूरी साफ झलकती है. बीजेपी प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है, तो इससे संविधान और लोकतंत्र दोनों को खतरा हो सकता है. मुर्शिदाबाद हिंसा और केंद्र की चिंता पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. इसको देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की. डीजीपी ने जानकारी दी कि स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. राज्य पुलिस बीएसएफ की मदद ले रही है और अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य के अनुरोध पर बीएसएफ की 5 अतिरिक्त कंपनियां भी मुर्शिदाबाद भेजी हैं ताकि हालात बिगड़ने से रोके जा सकें. वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी के बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बीजेपी ने इसे संविधान के खिलाफ बताया है, जबकि राज्य में इस मुद्दे पर हिंसक विरोध भी सामने आ रहा है. केंद्र सरकार ने हालात को संभालने के लिए कड़ी निगरानी और बलों की तैनाती शुरू कर दी है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|