![]() |
बिहार से यूपी तक बारिश का कहर, दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 13, 2025, 8:16 am IST
Keywords: weather weather updates up bihar delhi
![]() देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. खासकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वीकेंड के दौरान मौसम सुहाना हो गया है. शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी और तूफान ने गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन इससे लोगों को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ और सैकड़ों फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. 16 अप्रैल के बाद दिल्ली में लू मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत और पूर्वी भारत के मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि 16 अप्रैल के बाद दिल्ली में लू चलने की संभावना जताई गई है. मौसम में यह बदलाव जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ और मध्य प्रदेश व उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण हो रहा है. यह सिस्टम बंगाल से लेकर तेलंगाना तक फैला हुआ है, जिसकी वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओले गिरने और बारिश की संभावना बनी हुई है. 14 अप्रैल तक मध्य भारत के राज्यों में बारिश मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले सात दिन तक पूर्वोत्तर और उससे लगे पूर्वी राज्यों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल तक मध्य भारत के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में भी बारिश की संभावना है, खासकर केरल में जहां अगले छह दिन तक प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 अप्रैल तक तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम में भारी बारिश की आशंका है, जबकि 15 अप्रैल तक असम और मेघालय में भी तेज बारिश हो सकती है. आज के लिए देश के कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत के राज्य शामिल हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|