दिल्ली NCR में मौसम ने ली करवट, धूल और तेज आंधी के साथ गिरे पेड़

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 11, 2025, 19:59 pm IST
Keywords: दिल्ली NCR   धूल और तेज आंधी   breaking news  
फ़ॉन्ट साइज :

नई दिल्ली: शुक्रवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में अचानक तेज धूल भरी आंधी चलने लगी. मंडी हाउस इलाके में एक पेड़ गिर गया, जिससे सर्विस लेन में खड़ी कार को काफी नुकसान पहुंचा.  इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो घंटे में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.

किन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 40 से 80 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और साथ में बिजली गिरने की भी संभावना है. जिन इलाकों में बारिश और आंधी का खतरा बताया गया है, उनमें शामिल हैं: हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का नाम शामिल है. हरियाणा के  करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, पलवल और अन्य जिले उत्तर प्रदेश: के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत, खुर्जा और आसपास के इलाके राजस्थान में भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, डीग और आस-पास के क्षेत्र शामिल है. विभाग के अनुसार इन सभी जगहों पर तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
हल्की से मध्यम बारिश वाले इलाके

वहीं कुछ ऐसे भी इलाकें हैं जहां हल्कि बारिश आने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिन जगहों पर हल्कि बारिश की संभावना है उनमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान राज्यों के कई क्षेत्र शामिल हैं. जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, भिवानी, नारनौल, महेन्द्रगढ़. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सादाबाद, गंगोह. राजस्थान के कोटपुतली, लक्ष्मणगढ़ का नाम सामने आया है.

गर्मी से मिली राहत
शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे. शाम होते-होते मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. मयूर विहार में सुबह 8:30 बजे तक 5 मिमी बारिश हुई. प्रीतमपुरा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल