शेख हसीना ने बांग्लादेश वापस लौटने का किया वादा

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 08, 2025, 19:46 pm IST
Keywords: अल्लाह   बांग्लादेश   बांग्लादेश में हिंसा   
फ़ॉन्ट साइज :
शेख हसीना ने बांग्लादेश वापस लौटने का किया वादा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने अपने समर्थकों को बांग्लादेश लौटने का वादा किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए अत्याचारों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

शेख हसीना, जो वर्तमान में देश से बाहर हैं, ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों से संवाद किया. उन्होंने कहा, "अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब न्याय मिलेगा."

मोहम्मद यूनुस पर तीखी टिप्पणी

पूर्व प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूनुस ने लोगों की भलाई के नाम पर ऊंची ब्याज दरों पर ऋण वितरित किया, लेकिन इसका असली लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा. हसीना ने कहा, "हमने उन्हें बहुत सहयोग दिया, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल अपनी निजी संपत्ति बढ़ाने और विदेशों में जीवनयापन करने के लिए किया. अब उनकी सत्ता की भूख ने देश को अस्थिर कर दिया है."

बांग्लादेश में हिंसा और मीडिया पर प्रतिबंध

शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बिगड़ चुके हैं और उनके समर्थकों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों, वकीलों और कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का भी आरोप लगाया और कहा, "बलात्कार, हत्या और डकैती जैसी घटनाओं की रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई मीडिया संस्थान इन घटनाओं को उजागर करता है, तो उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ती है."

न्याय और देश वापसी की प्रतिज्ञा

अपने परिवार के खिलाफ हुए अत्याचारों को याद करते हुए हसीना ने कहा, "मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता और भाइयों को खो दिया. उसके बाद मुझे अपने ही देश में वापस नहीं आने दिया गया. मैं अपने लोगों के दर्द को समझती हूं और मैं संकल्प लेती हूं कि जिन लोगों ने अन्याय किया है, उन्हें सजा मिलेगी."

शेख हसीना के इस बयान के बाद बांग्लादेश की राजनीति में एक नया मोड़ आने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि उनकी वापसी से देश की स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ता है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल