![]() |
बढ़ गए रसोई गैस के दाम, सरकार ने 50 रुपये महंगा किया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 07, 2025, 19:23 pm IST
Keywords: रसोई गैस के दाम LPG Cylinder Price Hike केंद्र सरकार
![]() केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा कर दिया है. यह बदलाव एक साल बाद हुआ है. इससे पहले 9 मार्च 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी की गई थी. ध्यान देने वाली बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में जुलाई 2022 के बाद पहली बार इजाफा हुआ है. तब भी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया गया था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीद दूसरी ओर, सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी एक बयान दिया है. सरकार का कहना है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. कीमत के इस इजाफे के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि "एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी. 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे. साल बाद हुआ इजाफा वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साल के बाद इजाफा देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार इससे पहले 9 मार्च 2024 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था. उस समय कीमतों में 100 रुपये की कटौती हुई थी. साल 2023 में अगस्त महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कटौती की गई है. उस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति लीटर थी. लेकिन कटौती के बाद 903 रुपये हो गई. मार्च 2023 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा मार्च 2023 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है. मार्च 2023 में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का बढ़ोतरी हुई थी, जिससे कीमत 1053 रुपए से बढ़कर 1103 रुपए हो गई थी. 1 जून 2021 से लेकर 1 मार्च 2023 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 10 बार इजाफा हुआ था. इस दौरान गैस सिलेंडर की कीमत में कुल 294 रुपए का बढ़ोतरी हुआ था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|