सैयदराजा (शिवानगर) में राममहोत्सव समिति ने निकाली भव्य झांकी, विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद

अमिय पाण्डेय , Apr 06, 2025, 18:50 pm IST
Keywords: सैयदराजा   राममहोत्सव समिति   विहिप व बजरंगदल   Breaking News   Chandauli News   Bhim Baba Mandir  
फ़ॉन्ट साइज :
सैयदराजा (शिवानगर) में राममहोत्सव समिति ने निकाली भव्य झांकी, विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद चंदौली। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में श्री राम महोत्सव समिति ने सैयदराजा (शिवानगर) क्षेत्र में रविवार को प्रातः 4 बजे ध्वजा प्रभात फेरी के साथ ही नगर भ्रमण सैकड़ो लोगो के साथ किया वही 10 बजे भजन एवं कीर्तन का आयोजन सुंदरकांड से शुरुवात हुआ जिसमें महिलाएं की सहभागिता भी रहीं ,साथ ही मध्यान्ह 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव के साथ ही भय प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी... के भजन के साथ श्री रामलला का जन्म का कार्यक्रम हुआ.

दोपहर 2 बजे से श्री राम जानकी भव्य शोभायात्रा में बड़ी  संख्या में महिलाएं पुरुष कि सहभागिता रही जिसमें आकर्षक मनमोहक (लाग) झांकी जिसमें चंद्रकांता की झांकी, गंगा उत्तपन्न झांकी (मानो तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी) थीम पर निकाली गई, साथ ही मुख्य आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम जी की झांकी,सीताराम दरबार झांकी, भगवान शिव के जटाओं से निकलती ज्वाला का प्रदर्शन किया गया, इसके अलावा भारतीय बजरंगी मिसाईल शोभायात्रा में आतिशबाजी करते हुए निरंतर अपने पथ पर गई। जिसमें कामख्या मंदिर पौहारी बाबा की कुटिया शुरू हुई शोभायात्रा भीम बाबा मंदिर पर आकर समाप्त हुई उसके बाद 7 बजे अविनाश कश्यप, सिद्धि चौरसिया, खुशी शर्मा, खुश्बू वर्मा , वैष्णवी अग्रहरि की टीम ने साज सज़्जस के साथ महिलाओं को आत्मरक्षा कैसे करें इसका मॉडल प्रस्तुत किया एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये मंच पर अध्य्यात्मिक सांयकाल महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया भव्य नृत्य भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। इस मौके पर शोभायात्रा में मुख्य रूप से स्वामी कृपानंद महाराज प्रथम दिव्यांग पीठ महामंडलेश्वर भी साथ साथ रहे।

इसके अलावा बच्चा बाबू अग्रहरि विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष, परमेश्वर मोदनवाल,राजेश सिंह कादिराबाद, राजेश जायसवाल ,नरेंद्र चौरसिया,अजय कश्यप,बलबीर केशरी,शशि अग्रहरि,चंद्रभान,भरोस, घनश्याम विश्वकर्मा,गुड्डू,प्रदीप एनाउंसर,संजय कुमार कश्यप,दिलीप अग्रहरि,देवानंद मौर्या,सुशील शर्मा,गणेश मद्धेशिया, सुनील उपस्थित रहे।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल