![]() |
अगले चैत्र नवरात्रि तक नक्सलवाद का खात्मा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 05, 2025, 15:23 pm IST
Keywords: Dantewada Chhattisgarh Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
![]() केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा में कहा कि अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बस्तर अब लाल आतंक से मुक्त होने के करीब है और विकास की दिशा में आगे बढ़ चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि अगली चैत्र नवरात्रि तक इस क्षेत्र में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. 'वह दिन अब खत्म हो गए जब यहां गोलियां चलती थीं' ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शाह ने कहा, "वह दिन अब खत्म हो गए जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे. मैं नक्सलियों से एक बार फिर अपील करता हूं कि जिनके हाथ में हथियार हैं, वे मुख्यधारा में लौट आएं, क्योंकि नक्सली बनने से किसी को भी खुशी नहीं मिलती है. इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है." बाबू जगजीवन राम की जयंती पर श्रद्धांजलि शाह ने यह भी कहा, "जो 50 सालों में नहीं हुआ, वह हमारे प्रधानमंत्री अगले पांच सालों में यहां लाना चाहते हैं." गृह मंत्री ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने दलितों, पिछड़ों, गरीबों और आदिवासियों के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|