एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन बने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 05, 2025, 15:19 pm IST
Keywords: एशियन क्रिकेट काउंसिल   ACC   मोहसिन नकवी   पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड   
फ़ॉन्ट साइज :
एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन बने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे और आगामी दो वर्षों तक इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ACC की वार्षिक बैठक में हुआ फैसला

गुरुवार को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की ऑनलाइन वार्षिक बैठक के दौरान यह बड़ा फैसला लिया गया. ACC ने इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब एशिया में क्रिकेट के विस्तार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

नकवी के सामने पहली चुनौती- एशिया कप

एसीसी चेयरमैन के रूप में मोहसिन नकवी के सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता इस साल सितंबर में होने वाला टी-20 एशिया कप है. यह टूर्नामेंट मूल रूप से भारत में आयोजित होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का निर्णय लिया गया है.

टूर्नामेंट के वेन्यू पर नकवी लेंगे अहम फैसला

अब यह नकवी के हाथ में होगा कि टूर्नामेंट कहां आयोजित किया जाए. संभावित विकल्पों में UAE और श्रीलंका शामिल हैं.

पिछले महीने एशिया कप के मीडिया राइट्स को न्यूट्रल वेन्यू के आधार पर बेचा गया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि आयोजन स्थल को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा चार अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी.

मोहसिन नकवी की नियुक्ति से पाकिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिलने की उम्मीद है, साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि वे ACC के तहत एशियाई क्रिकेट के विकास के लिए क्या नई योजनाएं लागू करते हैं.

अन्य खेल- खिलाड़ी लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल