Saturday, 05 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

तारक मेहता की 'बबिता जी ने क्यों ठुकराया खतरों के खिलाड़ी शो का ऑफर

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 04, 2025, 18:21 pm IST
Keywords: babita ji   tarak mehta ka ulta chasma   तारक मेहता   बबिता जी  
फ़ॉन्ट साइज :
तारक मेहता की 'बबिता जी ने क्यों ठुकराया खतरों के खिलाड़ी शो का ऑफर

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फैशन क्वीन और जेठालाल की दिल की धड़कन, बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने हाल ही में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के ऑफर पर अपने विचार साझा किए. मुनमुन दत्ता, जो लंबे समय से सोनी सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल में अहम भूमिका निभा रही हैं, ने इस शो के बारे में एक मीडिया पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें बताई.

रोहित शेट्टी के शो का ऑफर हर साल मिलता है

मुनमुन दत्ता ने बताया कि उन्हें हर साल 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स से शो का ऑफर मिलता है. हालांकि, उन्होंने इस शो में भाग न लेने की असली वजह का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया, "मुझे हाइट से डर लगता है और मैं तैर भी नहीं सकती. इसके अलावा, शो की शूटिंग आमतौर पर विदेशों में होती है, जिससे मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ शेड्यूल को मैनेज नहीं कर पाती. यही वजह है कि इस शो के प्रति उत्सुकता होने के बावजूद मैं इसमें भाग नहीं ले पाई."

‘खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग जल्द शुरू होगी

खतरों के खिलाड़ी 15 के फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के मेकर्स इस समय कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल करने में व्यस्त हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बार शो में कई बड़े सेलिब्रिटीज को शामिल किया जा रहा है, और खासकर बिग बॉस के कई एक्स-कंटेस्टेंट्स को शो का हिस्सा बनाया जा सकता है.

अविनाश मिश्रा और चुम दरांग हो सकते हैं शो का हिस्सा

सोशल मीडिया पर ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल हो रही है. इसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग जैसे कई नाम शामिल हैं. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और ईशा सिंह ने इस शो में भाग लेने के लिए मना कर दिया है. मई महीने में शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी और जुलाई में ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑन एयर होगा.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल