Thursday, 03 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अनिल विज ने दे दी CM योगी से ट्यूशन लेने की सलाह

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 02, 2025, 16:47 pm IST
Keywords: हरियाणा   बीजेपी   Anij Vij on Mamata Banerjee   योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा  
फ़ॉन्ट साइज :
अनिल विज ने दे दी CM योगी से ट्यूशन लेने की सलाह

हरियाणा के मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लेनी चाहिए. अनिल विज ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है, बल्कि धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ है.

ममता के 'गंदा धर्म' वाले बयान पर बीजेपी का हमला

दरअसल, ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के दौरान बीजेपी द्वारा बनाए गए 'गंदा धर्म' का पालन न करने की बात कही थी, और इसे हिंदू धर्म के भी खिलाफ बताया था. ममता के इसी बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेरते हुए हमला किया. अनिल विज ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ममता बनर्जी कोई अथॉरिटी नहीं हैं. उन्होंने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है. आज वहां कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता, यह उनकी विचारधारा का परिणाम है."

योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा

अनिल विज ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा, "हमारे योगी जी को देखो उत्तर प्रदेश में, उन्होंने इतना बड़ा आयोजन (महाकुंभ) करवा दिया. वहां किसी को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं पड़ती. मैंने पहले भी कहा था कि अच्छा हो कि ममता बनर्जी योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन लें."

विपक्ष पर निशाना

हरियाणा मंत्री अनिल विज ने इस दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.  उन्होंने कहा, "आज का विपक्ष केवल अड़चन डालने का काम करता है. जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है, तो वे उस पर भी विरोध करते हैं. जब धारा 370 हटाई गई, तो इसे हिंदुस्तान के चेहरे पर एक बदनुमा दाग बताया और विरोध किया. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, इसके बाद भी उन्होंने विरोध किया. महाकुंभ में आधे से ज्यादा हिंदुस्तान गया, जहां आस्था है, लेकिन उस पर भी उन्होंने उलटे बयान दिए.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल