![]() |
पीएम मोदी की निजी सचिव बनीं निधि तिवारी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 31, 2025, 12:53 pm IST
Keywords: पीएम मोदी निधि तिवारी बनारस भारतीय विदेश सेवा Nidhi Tiwari
![]() उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं, जहां उनकी नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी. इससे पहले, निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में अवर सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं. 2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और उन्होंने अपने करियर में विदेश मंत्रालय के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है. उनकी प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है. अब निजी सचिव के रूप में, निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोज़मर्रा के प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगी. वह पीएम की बैठकों, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. UPSC में 96वीं रैंक निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 96वीं रैंक प्राप्त की थी. वह वाराणसी के महमूरगंज की मूल निवासी हैं और यूपीएससी की तैयारी करने से पहले वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|