Wednesday, 02 April 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: श्री राम महोत्सव समिति ने शोभायात्रा की तैयारियां की तेज, रामनवमी पर होगा भव्य आयोजन

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 31, 2025, 12:35 pm IST
Keywords: श्री राम महोत्सव समिति   श्री राम जानकी भव्य शोभायात्रा   Chamdauli   Chandauli News   Saiyadraja   Breaking News  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: श्री राम महोत्सव समिति ने शोभायात्रा की तैयारियां की तेज, रामनवमी पर होगा भव्य आयोजन
चंदौली: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में श्री राम महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने रामनवमी की तैयारियां भीम बाबा मंदिर प्रांगण शिवानगर (सैयदराजा ) से शुरू कर दी है। जिसमें 6 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 5 बजे ध्वजा प्रभात फेरी व नगर भ्रमण, सुबह 10 बजे भजन एवं कीर्तन का आयोजन होगा, मध्यान्ह 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव, दोपहर 2 बजे से श्री राम जानकी भव्य शोभायात्रा में आकर्षक लाग एवं आकर्षक झांकी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कामख्या मंदिर पौहारी बाबा की कुटिया से भीम बाबा मंदिर पर आकर समाप्त होगा उसके बाद 7 बजे सांयकाल महाआरती भव्य नृत्य भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर संयोजक नरेंद्र चौरसिया ने बताया कि हमारे संस्कृति विरासत सनातन धर्म से जीना सिखाती है और नववर्ष की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो जाती है जो प्रकृति का अपना अलग ही मनमोहक रूप देखने को मिलता है.

अध्यक्ष परमेश्वर मोदनवाल ने बताया कि इस बार दुर्गावाहिनी की हमारी बच्चियां ध्वजा पताका लेकर शोभायात्रा में अपना दमख़म दिखाएंगे हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी महिलाओं बालिकाओं को लेकर संकल्पित है तो हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है इसलिए समिति इस बार दुर्गा वाहिनी बालिका की टीम के साथ चलेगी.

विश्व हिंदू परिषद से कई वर्षों जुड़े एवं भीम बाबा मंदिर से जुड़े बच्चा बाबू अग्रहरि ने बताया की यह कार्यक्रम हर हिन्दू का है सभी सनातनियों का है और अबकी बार झांकी के लाग के रूप में कई बड़ी झांकिया ईश्वर से जुड़ी दिखलाई जाएगी जो लोगो का ध्यान अपने तरफ खींचेगा.

इस मौके पर खुश्बू वर्मा, सिद्धि चौरसिया, शालिनी वर्मा, दिलीप अग्रहरि,अविनाश कश्यप,गणेश मद्धेशिया, अनिल गुप्ता,सुरेश कुमार गुप्ता,जयराम सिंह,संजय कुमार कश्यप, सुशील शर्मा उपस्थित रहे.

इसकी जानकारी श्री राम महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी अमीय कुमार पांडेय ने दी है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल