आसाराम बापू के आश्रम की जमीन क्यों लेने जा रही गुजरात सरकार

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 27, 2025, 18:49 pm IST
Keywords: Asaram Bapu   Asharam Bapu Aashram   Breaking News   Rape convict Asaram Bapu  
फ़ॉन्ट साइज :
आसाराम बापू के आश्रम की जमीन क्यों लेने जा रही गुजरात सरकार भारत देश में खेलों के प्रति जूनून देखने को मिलता है. क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल सहित लगभग सभी गेम को लेकर लोगों की दिलचस्पी रहती है. साल 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के लिए गुजरात के अहमदाबाद में तैयारी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाया जाएगा. साथ ही ओलंपिक विलेज और दूसरी खेल सुविधाओं के लिए जमीन ली जाएगी. इन जमीनों पर बने आसाराम बापू के आश्रमों को भी हटाया जा सकता है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोटेरा में बलात्कार के दोषी आसाराम बापू के तीन आश्रमों की जमीन को 2036 के खेलों के लिए अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के लिए लिया जा सकती है. इन आश्रमों में आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल- को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद नगर आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति ने मास्टर प्लान के अनुसार प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं एक सूत्र ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय कानून के अनुसार कार्यवाही पूरी करेगा. सदाशिव प्रज्ञा मंडल द्वारा अपने ढांचों को उनके वर्तमान स्थानों पर बनाए रखने के अनुरोध को स्वीकार किया जा सकता है, यदि वे अन्य भूमि खंडों को ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं. 

सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और ओलंपिक विलेज के लिए मास्टर प्लान अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) की सहायता से एक अंतरराष्ट्रीय सलाहकार पॉपुलस द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए 650 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जिसमें से 600 एकड़ भूमि भट, मोटेरा, कोटेश्वर और सुघड़ में और 50 एकड़ साबरमती रिवरफ्रंट पर है.
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल