![]() |
रेड कार्पेट गाला नाइट के साथ संपन्न हुआ 20वां महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 26, 2025, 17:40 pm IST
Keywords: वार्षिक रंगमंच फेस्टिवल 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट- ग्रुप कस्टमर Mhindra Awardee
![]() नई दिल्ली: भारत के सबसे प्रतिष्ठित और समावेशी वार्षिक रंगमंच फेस्टिवल 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स (META) का समापन नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक भव्य रेड-कार्पेट अवॉर्ड नाइट के साथ हुआ। महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फेस्टिवल ने भारतीय रंगमंच की उत्कृष्टता का जश्न मनाया, जिसमें राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और विविध दर्शकों ने भाग लिया, जो एक शानदार समापन का गवाह बना। सप्ताहभर चले यह फेस्टिवल कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश से चयनित शीर्ष 10 नामांकित नाटकों का मंचन किया गया। अपनी 20वीं ऐतिहासिक संस्करण को चिह्नित करते हुए, मेटा 2025 ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया, जो मंच और मंच के पीछे की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने वाला एक प्रमुख मंच बना हुआ है। मेटा 2025 के लिए जूरी पैनल में कला जगत के दिग्गजों का एक विशिष्ट समूह शामिल था, जिनके पास विविध विशेषज्ञता और कलात्मक दृष्टिकोण का समृद्ध अनुभव था। पैनल में सुप्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री लिलेट दुबे शामिल थी , जिन्हें भारतीय रंगमंच और सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|