दंगाइयों से करवाइ जाएगी नुकसान की भरपाई, हिंसा मामले पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 22, 2025, 17:59 pm IST
Keywords: Maharashtra Nagpur Violence   महाराष्ट्र   मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस   सीएम फडणवीस  
फ़ॉन्ट साइज :
दंगाइयों से करवाइ जाएगी नुकसान की भरपाई, हिंसा मामले पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर हिंसा को लेकर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नागपुर हिंसा के बारे में झूठा प्रचार किया गया कि कुरान की आयत जलाई गई, जिसकी वजह से हिंसा फैल गई.

सीएम फडणवीस का कड़ा संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा, "हिंसा में शामिल लोगों को जब तक हम सबक नहीं सिखा देते, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. खासकर पुलिसकर्मियों पर जिन लोगों ने हमला किया है, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने आगे कहा, "दंगाइयों से हिंसा में हुई नुकसान की भरपाई की जाएगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी." सीएम फडणवीस ने बुलडोजर एक्शन को लेकर भी कहा कि जहां आवश्यकता होगी, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस पर हमले के दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा

यहां तक कि सीएम फडणवीस नागपुर दंगे के बाद पहली बार वहां पहुंचे थे. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से दंगे के बारे में पूरी जानकारी ली और हिंसा के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस पर हमले में शामिल किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा. बता दें कि नागपुर सीएम का गृह नगर है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय भी यहीं स्थित है.

104 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

सीएम फडणवीस ने बताया कि घटना वाले दिन औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को जलाया गया था. इस पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. लेकिन जब अफवाहें फैलने लगीं कि इसमें कुरान की आयत लिखी हुई थी, तो लोग इकट्ठा हो गए और पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई करते हुए अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस दंगा करने वालों और दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले भी होंगे जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात की. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान की जा चुकी है और उन्हें हटाया गया है. इन अफवाहों फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल