Saturday, 29 March 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लेबनान ने दी नए युद्ध की धमकी, उधर IDF ने कर डाला हमला

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 22, 2025, 17:56 pm IST
Keywords: इजरायल    हमास   इजरायली डिफेंस फोर्सेज   संघर्ष विराम   ISRAIEL   Hamas   Hamas News   दक्षिणी लेबनान  
फ़ॉन्ट साइज :
लेबनान ने दी नए युद्ध की धमकी, उधर IDF ने कर डाला हमला

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच, लेबनान ने इजरायल को "नए युद्ध" की धमकी देकर पश्चिम एशिया में एक बार फिर युद्ध की चिंगारी को भड़काने का काम किया है. हालिया घटनाक्रम में, इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दक्षिणी लेबनान पर बड़ा हमला किया है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. इसके अलावा, गाजा में भी भारी तबाही मच रही है, जहां पिछले दो दिनों में 130 लोग मारे गए हैं, और चार दिनों में कुल 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमला

इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया है कि उन्होंने रॉकेट हमलों के जवाब में दक्षिणी लेबनान पर दर्जनों हवाई हमले किए हैं. इजरायल का आरोप है कि यमन से उसके शहरों पर रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं, जिनमें से कई रॉकेटों को IDF ने मार गिराया. इसके बावजूद, यमन से हमले जारी हैं, जिससे इजरायल की सेना ने यमन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी और कई महीने बाद यमन पर बड़ा हमला किया.

गाजा में नया युद्ध और बढ़ती हताहतें

इसी बीच, गाजा में भी इजरायली सेना ने नया युद्ध छेड़ दिया है. पिछले चार दिनों में उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हुए इजरायली हमलों में हमास मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश समेत 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें कई हमास के आतंकी भी शामिल हैं. एक बड़े हवाई हमले में गाजा शहर में पांच बच्चों की मौत हो गई, और एक परिवार के आठ सदस्य मलबे में फंसे हुए हैं. इजरायली हमले लगातार जारी हैं.

लेबनान की "नए युद्ध" की चेतावनी

इजरायल द्वारा किए गए भारी हवाई हमलों के बाद, लेबनान ने इजरायल को "नए युद्ध" की चेतावनी दी है. यह तनाव लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद बढ़ा है. इजरायल ने इन हमलों का जवाब बड़े पैमाने पर तोपखाने और हवाई हमलों से दिया है, जिससे यहूदी राष्ट्र और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम को खतरा पैदा हो गया है. लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने एक बयान में कहा कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों से देश को "नए युद्ध" में धकेलने का खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा और सैन्य उपाय किए जाने चाहिए ताकि यह दिखाया जा सके कि लेबनान युद्ध और शांति के मामलों में निर्णय लेने की शक्ति रखता है.

लेबनान ने हमले की जिम्मेदारी से इंकार किया

लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेटों के जवाब में इजरायल ने बड़ा हमला किया, जिसमें 130 लोग मारे गए. हालांकि, लेबनान या किसी अन्य संगठन ने इजरायल पर किए गए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इजरायल के रक्षा मंत्री, इजरायल कैट्ज ने कहा कि लेबनान सरकार अपने क्षेत्र से दागे गए रॉकेटों के लिए "जिम्मेदार" है. यह घटनाक्रम उस समय हुआ है जब इजरायल ने गाजा में हमास के साथ गोलीबारी की और यमन से हौथियों द्वारा दागी गई मिसाइलों को भी रोक दिया. ये आतंकी संगठन ईरान समर्थित प्रतिरोध की धुरी का हिस्सा हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल