![]() |
सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने वाले ड्रैगन कैप्सूल की खासियत क्या है?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 19, 2025, 12:09 pm IST
Keywords: Sunita Williams Return NASA SpaceX Crew Splashdown Earth अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा
![]() अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की प्रमुख अंतरिक्ष यात्री, सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुधवार सुबह धरती पर लौट आए हैं. करीब 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद उनका वापसी मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल द्वारा हुआ. इस कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर लैंड किया, और सुनीता विलियम्स के साथ-साथ उनके साथी, बुच विलमोर और अन्य अंतरिक्ष यात्री भी इसी कैप्सूल में धरती पर लौटे. ड्रैगन कैप्सूल की खासियत ड्रैगन कैप्सूल स्पेसएक्स द्वारा बनाया गया है और यह अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचाने और उन्हें वापस धरती पर लाने का काम करता है. यह पहला प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट है जो इंसान को अंतरिक्ष से धरती पर सुरक्षित रूप से लाता है. ड्रैगन कैप्सूल को खासतौर पर इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया था, और इसकी टेस्टिंग NASA और स्पेसएक्स द्वारा मिलकर की गई थी. कैप्सूल की क्षमता ड्रैगन कैप्सूल में कुल 7 अंतरिक्ष यात्री बैठ सकते हैं. यह न केवल मानव मिशन के लिए बल्कि कार्गो की ढुलाई के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि यह भारी मात्रा में सामान को अंतरिक्ष स्टेशन तक और वहां से वापस धरती तक ले जा सकता है. यह कैप्सूल अपने आकार और डिजाइन में काफी प्रभावी है, और इसका इस्तेमाल लंबी दूरी के अंतरिक्ष मिशनों के लिए भी किया जा सकता है. सुरक्षा और लैंडिंग सिस्टम ड्रैगन कैप्सूल में 16 इंजन होते हैं, जो मिशन के दौरान स्पेसक्राफ्ट को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, इसकी लैंडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें 6 पैराशूट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इनमें से 2 पैराशूट स्पेसक्राफ्ट की गति को स्थिर बनाए रखने का काम करते हैं, जबकि 4 पैराशूट लैंडिंग से पहले स्पीड को घटाने में मदद करते हैं. इस तरह, कैप्सूल पानी में सुरक्षित तरीके से उतरता है और अंतरिक्ष यात्री को कोई खतरा नहीं होता. अब तक, ड्रैगन कैप्सूल 44 बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक पहुंच चुका है और 49 मिशन सफलतापूर्वक पूरे कर चुका है. स्पेसएक्स का दावा है कि इसमें सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय पैराशूट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बेहद सुरक्षित है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|