![]() |
महाकाल लोक की तरह बनेगा ओंकारेश्वर धाम, दर्शन करने पहुंचे CM मोहन यादव
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 18, 2025, 19:30 pm IST
Keywords: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकाल लोक ओंकारेश्वर
![]() मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 के पहले महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर का भी विकास किए जाने का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों का बड़े पैमाने पर विकास कर रही है. ओंकारेश्वर में धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए मुख्यमंत्री मंगलवार (18 मार्च) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ 2028 से पहले ओंकारेश्वर का ऐतिहासिक विकास किया जाएगा, ताकि यह धार्मिक स्थल और भी आकर्षक बन सके.
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार लगातार धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों का विकास कर रही है. ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं, जिनका धार्मिक महत्व बहुत बड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर का भी विकास किया जाएगा और इसके लिए सरकार वचनबद्ध है. मुख्यमंत्री ने नर्मदा की पूजा की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने गुरु महाराज का आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री ने कहा, "पूज्य दादा गुरु जी महाराज ने मां नर्मदा की स्वच्छता और अविरल प्रवाह के लिए जो व्रत और संकल्प लिया है, उसमें हम सभी सहभागी हैं." मुख्यमंत्री ने पूजा के बाद कहा कि पुण्य सलिला मां नर्मदा की कृपा से प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की दिव्य ज्योत देदीप्यमान रहे, और सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही प्रार्थना की है. सोशल मीडिया पर सीएम ने साझा किया वीडियो सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "सिंहस्थ 2028 तक ओंकारेश्वर धाम भी बाबा महाकाल की नगरी की तरह जगमगाए. हम इसके लिए कार्य कर रहे हैं. आज मैं ओंकारेश्वर जा रहा हूँ! प्रदेश में इस तरह के विकास कार्यों को गति देने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने पर्याप्त धनराशि का प्रबंध किया है." |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|