सलमान खान के नए लुक को देख फैंस को हुई चिंता

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 17, 2025, 17:50 pm IST
Keywords: Salman Khan New Look   Salman Khan News   सलमान खान सिकंदर  
फ़ॉन्ट साइज :
सलमान खान के नए लुक को देख फैंस को हुई चिंता

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और इसके बाद सलमान का नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं. सलमान ने अपनी दाढ़ी हटाकर क्लीन शेव्ड लुक अपनाया है, जिसके बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है. कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि उनका लुक अब उम्रदराज लगने लगा है.

‘सिकंदर’ फिल्म की डिटेल्स

‘सिकंदर’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान सलमान का लुक दाढ़ी के साथ था, जो उनके किरदार का हिस्सा था. लेकिन अब उनके क्लीन शेव्ड लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सलमान का नया लुक और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

हाल ही में सलमान खान को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने अपने नए लुक में पपराजी को पोज दिए. इस दौरान उनके फिटनेस और स्टाइल की तारीफ हुई. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि "सलमान भाई अब थोड़े बूढ़े लगने लगे हैं." वहीं, उनके कट्टर फैंस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "सलमान का स्वैग और चार्म आज भी बरकरार है, उम्र सिर्फ एक नंबर है."

फैन्स की प्रतिक्रियाएं

कुछ फैंस ने सलमान की उम्र के असर को महसूस करते हुए कहा, "मेरे बचपन के सारे हीरो ओल्ड होते जा रहे हैं." वहीं, एक अन्य फैन ने कहा, "हमारे बॉलीवुड का शेर बुढ़ा हो रहा है." एक फैन ने तो सवाल भी किया, "लेकिन अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे?" वहीं, एक और फैन ने कहा, "कमाल का हैंडसम लग रहा है, लेकिन समय के साथ उम्र बढ़ रही है. भाई हमेशा भाई ही रहेगा."इस तरह सलमान खान के फैंस अपनी प्रतिक्रियाओं में काफी परेशान नजर आ रहे हैं और उनके नए लुक पर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं.




अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल