नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने वनवासी के साथ मनाई होली

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 13, 2025, 18:50 pm IST
Keywords: Chandauli News   Uttarpradesh   UP News   Chandauli Police   Uttarpradesh Samachar   UP   UP ki Khabar   नवयुवक जन सेवा समिति   चंदौली   उत्तरप्रदेश   समाचार   यूपी  
फ़ॉन्ट साइज :
नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने वनवासी के साथ मनाई होली चंदौली:नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पूर्व संध्या पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में बगही स्थित वनवासी लोगों को कपड़े मिठाई कबीर फुलझड़ी वितरण किया गया l समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि समिति का  लक्ष्य ही जन सेवा है समिति लगभग 10 वर्षों से जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपनी त्योहार को मनाती है और लोगों को जरूरत के हिसाब से कपड़े वह मिठाइयां फुलझड़ी वितरण करती है l समिति के प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि समिति प्रत्येक त्योहार दिवाली होली ईद व रमजान के मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य करती है l नगर पंचायत सैयदराजा के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे का है इसमें सभी लोगों को मिलजुल कर होली का त्योहार मनाना चाहिए और एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए l 
 
समिति का कार्य बहुत ही सराहनी है समिति लोगों की सेवा करने का कार्य करती है जैसे दशहरे पर मेडिकल कैंप मोहर्रम पर निशुल्क एंबुलेंस छठ पर निशुल्क मैडिकल कैंप 1 नवंबर से 31 जनवरी तक कपड़ा व कम्बल वितरण करने का कार्य वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने का कार्य करती है समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है समिति का सहयोग लोगों को बढ़चढ़ करना चाहिए जिसमें गोमसी मोदनवाल पत्रकार घूरेलाल कन्नौजिया उपस्थित रहे.
 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल