Wednesday, 12 March 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हुई हाईजैक, 500 यात्रियों को बंधक बना लिया है

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 11, 2025, 17:54 pm IST
Keywords: पाकिस्तान   पैसेंजर ट्रेन हुई हाईजैक   बलोच आर्मियों   बलूच लिबरेशन आर्मी   Pakistan  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हुई हाईजैक, 500 यात्रियों को बंधक बना लिया है

पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन हाईजैक करने का दावा किया है बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कहा है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और 500 यात्रियों को बंधक बना लिया है. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की जाती है तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे. अब तक छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे.

किन्हें बनाया गया बंधक


बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के सक्रिय-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं. ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.

महिलाओं और बच्चों को रिहा किया गया

ऑपरेशन के दौरान, बीएलए के आतंकियों ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. जानकारी के अनुसार, बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन को लीड कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल हैं. दरअसल कुछ दिन पहले, बलूच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए हमले का ऐलान किया था. बलूच प्रतिरोध समूह ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ युद्ध अभ्यास खत्म किया और बलूच राजी अजाओई संगर (BRAS) की एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें एक निर्णायक युद्ध रणनीति का ऐलान किया गया था. 

विद्रोही संगठन एकजुट हो रहे हैं 

BRAS के साथ आने से पाकिस्तान में चीन द्वारा संचालित कई CPEC प्रोजेक्ट्स के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है. बलूच राजी आजोई संगर (BRAS) की संयुक्त बैठक के बाद एक बयान जारी किया गया, जिसमें सहयोगी संगठनों—बलूच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स और सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल थे. बयान में कहा गया था कि बलूच राष्ट्रीय आंदोलन को निर्णायक चरण में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि BRAS जल्द ही बलूच राष्ट्रीय सेना का रूप ले लेगी.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल