![]() |
बिहार: तनिष्क के शोरूम शोरूम में 25 करोड़ से अधिक की लूट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 10, 2025, 17:31 pm IST
Keywords: तनिष्क के शोरूम शोरूम CCTV फुटेज वायरल छपरा
![]() बिहार के आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया. शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सात हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने शोरूम के सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई की और सुरक्षा गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीनकर फरार हो गए. ऐसे की लूटपाट प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे. कुछ ही देर में उन्होंने शोरूम के सेल्समैन और सुरक्षा गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया। जब सेल्समैन रोहित कुमार ने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया. वहीं, गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया गया. इसके बाद बदमाशों ने शोरूम के दोनों फ्लोर पर लूटपाट की और साढ़े 10 बजे तक शोरूम में मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार इस लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी चालाकी से मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये अपराधी छपरा की ओर भागे हैं। इस वारदात में शामिल सात अपराधियों में से एक ने मास्क पहना हुआ था, जबकि बाकी बिना नकाब के थे. सीसीटीवी फुटेज से घटना हुई कैद सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सुबह 10 बजे तनिष्क शोरूम खुला. 10.15 बजे शोरूम में साफ-सफाई का काम शुरू हुआ, और 10.20 बजे दो अपराधी शोरूम में दाखिल हुए. इसके बाद 10 मिनट में बाकी अपराधी भी अंदर आ गए. 10.50 बजे तक सभी ने लूटपाट की और शोरूम से फरार हो गए। 10.50 के बाद पुलिस शोरूम में पहुंची, और 11.23 बजे एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तनिष्क शोरूम को निशाना बनाया गया है. पिछले साल, 26 जुलाई को बिहार के पूर्णिया में भी तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट हुई थी, जिसमें अपराधियों ने दो से तीन करोड़ रुपये का माल लूट लिया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|