![]() |
संभल के इस मंदिर में लगी लोगों की भीड़, आलू की पूजा करने की मची होड़
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 10, 2025, 17:19 pm IST
Keywords: उत्तर प्रदेश Uttarpradesh sambhal sambhal news आलू की पूजा संभल
![]() उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. इस जिले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कोई कार्यक्रम या फिर शादी समारोह में शामिल होना इसका कारण होगा, तो ऐसा नहीं है. दरअसल लोग यहां आलू की पूजा करने पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है कि उन्हें आलू में भगवान विष्णू का अवतार दिखाई दिया है. जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि आलू में कछुए, शेषनागस, मछली और वराह अवतार की आकृति देखने को मिली है. यह बात पूरे गांव में फैली तो इसकी पूजा करने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे. बताया गया कि यह आलू शंकर कॉलेज के नजदीक तुलसी मानस मंदिर में रखा गया है, जहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने क्या कहा? इस मामले पर मंदिर के पुजारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि यह आलू वंश गोपाल तीर्थ के पास कैमा गांव के पास मिला है. इसमें भगवान विष्णु के अवतारों की आकृति देकने को मिली है. जब यही सवाल श्रद्धालुओं से किया गया तो उनका कहना है कि यह आलू एक चमत्कार है और इसमें भगवान की शक्ति है. इसलिए दूर-दूर से इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई है. लोग इस आलू को देखने और पूजा करने के लिए आ रहे हैं और यह अब आस्था का केंद्र बन गया है. आलू की हुई स्थापना बता दें कि तुलसी मानस मंदिर में आलू को फूलों की माला पहनाकर स्थापित किया गया है. आलू को भगवान का अंश मानकर उसकी पूजा की जा रही है. मंदिर के पंडित ने आलू को लेकर कहा कि ये भगवान की अपरंपार लीला है, जो इस साल नई खुशी का मौका लेकर आई है. उन्होंने आगे कहा कि इस आलू में भगवान की आकृति में भगवान नंदी, भोले, कछुए, मछली के आकृति साफ-साफ नजर आ रही है. क्यों मान रहे भगवान का अवतार? कहा जाता है कि भगवान कल्कि, जो भगवान विष्णु के 10वें अवतार होंगे, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ही अवतार लेंगे. इस बात का उल्लेख विभिन्न वेदों और पुराणों में किया गया है. अब भगवान की आकृति वाले एक आलू को राम दरबार के मंदिर में रखा गया है, जहां श्रद्धालु पहुंचकर उसकी पूजा और दर्शन कर रहे हैं. यह आलू अब लोगों की आस्था से जुड़ चुका है. मंदिर के पंडित ने इसे भगवान की अपरंपार लीला बताया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|