![]() |
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 09, 2025, 16:35 pm IST
Keywords: Vice President Jagdeep Dhankhar AIIMS Hospital Sources बेचैनी और सीने में दर्द
![]() उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73) को रविवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बेचैनी और सीने में दर्द जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति को शनिवार रात को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद रविवार को उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया. रात करीब 2 बजे उन्हें एम्स लाया गया और वर्तमान में उनका इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में चल रहा है.उपराष्ट्रपति के इलाज की जिम्मेदारी एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग और उनकी टीम ने ली है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह पूरी तरह से निगरानी में हैं. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|