ट्रंप का पुतिन की ओर क्यों बढ़ रहा है झुकाव?

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 07, 2025, 19:40 pm IST
Keywords: ट्रंप   Trump   Donald Trump   Breaking News   राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप   Putin  
फ़ॉन्ट साइज :
ट्रंप का पुतिन की ओर क्यों बढ़ रहा है झुकाव?

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया विदेश नीति के रुख से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ट्रंप के रूस के प्रति सकारात्मक रवैये और यूक्रेन मुद्दे पर उनके बयान यह इशारा कर रहे हैं कि अमेरिका अब अपनी पुरानी नीतियों से अलग रास्ता अपना सकता है.

ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लंबी बातचीत की, जिसके बाद वे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने लगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अमेरिका अब यूरोप की सुरक्षा का ठेका नहीं ले सकता. सवाल यह है कि क्या यह कदम सिर्फ ट्रंप की व्यक्तिगत पसंद है, या इसके पीछे कोई व्यापक रणनीति छिपी है?

रूस की ओर ट्रंप का झुकाव क्यों बढ़ रहा है?

  • फरवरी 12: ट्रंप और पुतिन के बीच 90 मिनट की फोन वार्ता हुई.
  • ट्रंप ने यूक्रेन को रूस की शर्तों पर समझौता करने की सलाह दी.
  • उन्होंने कहा कि यूक्रेन को NATO में शामिल होने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए.
  • ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को "निकम्मा" और "तानाशाह" कहा.
  • अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में रूस की निंदा करने से इनकार कर दिया.

क्या यह रूस को चीन से अलग करने की रणनीति है?

अमेरिकी विदेश नीति में यह बदलाव इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे रूस-चीन के बीच दरार पड़ सकती है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि अमेरिका रूस को चीन के प्रभाव से बाहर निकालना चाहता है.

  • रूस चीन का 'जूनियर पार्टनर' नहीं बनना चाहेगा.
  • चीन और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती अमेरिका के लिए खतरा है.
  • अगर रूस अलग हो जाता है, तो चीन वैश्विक स्तर पर कमजोर होगा.

इस रणनीति को "रिवर्स किसिंजर" नीति भी कहा जा रहा है, जहां पहले अमेरिका ने चीन को सोवियत संघ से अलग किया था, अब वह रूस को चीन से अलग करने की कोशिश कर सकता है.

क्या यह रणनीति सफल होगी?

रूस और चीन का आर्थिक सहयोग 2022 से लगातार बढ़ रहा है.

  • चीन रूस से 62 अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदता है.
  • रूस अपने हाई-टेक उपकरण चीन से आयात करता है.
  • दोनों देश अमेरिका-विरोधी गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं.

हालांकि, कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि रूस पूरी तरह से चीन का सहयोगी बने रहने को मजबूर नहीं है.

ट्रंप की निजी पसंद या बड़ी नीति?

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का झुकाव व्यक्तिगत कारणों से रूस की ओर हो सकता है.

  • 2016 के चुनाव में रूस पर ट्रंप को समर्थन देने का आरोप लगा था.
  • ट्रंप और पुतिन की पुरानी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.
  • ट्रंप खुद को भी "पुतिन की तरह सताया गया नेता" मानते हैं.

क्या अमेरिका वास्तव में रूस-चीन गठबंधन को तोड़ने में सफल होगा?

रूस की रणनीति अब चीन के साथ गहरे आर्थिक और सैन्य संबंधों पर टिकी हुई है. हालांकि, अमेरिका की इस नई नीति से आने वाले समय में वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल