शहजादी खान के बाद दो और भारतीयों को UAE में मौत की सजा

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 06, 2025, 17:25 pm IST
Keywords: संयुक्त अरब अमीरात   UAE   मोहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू   भारत   India     
फ़ॉन्ट साइज :
शहजादी खान के बाद दो और भारतीयों को UAE में मौत की सजा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो भारतीय नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया है. दोनों को हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस फांसी की पुष्टि की है.

UAE में भारतीयों की फांसी की घटना

UAE के अधिकारियों ने 28 फरवरी 2025 को भारत के दूतावास को सूचित किया कि दोनों व्यक्तियों को मृत्युदंड दिया जा चुका है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि फांसी किस तारीख को दी गई.

  • मृतकों की पहचान मोहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू और मुरलीधरन पेरुमथट्टा वलाप्पिल के रूप में हुई है.
  • दोनों व्यक्ति केरल के रहने वाले थे.
  • रिनाश अल ऐन में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था और उसे एक UAE नागरिक की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था.
  • मुरलीधरन को एक भारतीय नागरिक की हत्या के लिए दोषी पाया गया था.

भारत ने क्षमादान की अपील की थी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीय दूतावास ने दया याचिका और क्षमादान के लिए UAE की सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. हालांकि, अदालत ने मौत की सजा को बरकरार रखा.

  • भारत सरकार ने दोनों भारतीय नागरिकों को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई.
  • मृतकों के परिवारों को फांसी की सूचना दे दी गई है.
  • भारत सरकार अब उनके परिजनों को अंतिम संस्कार में शामिल कराने के लिए व्यवस्था कर रही है.

विदेशों में भारतीय नागरिकों को सजा

  • विदेशी धरती पर मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की सबसे अधिक संख्या UAE में है.
  • विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने 13 फरवरी को राज्यसभा को बताया था कि 29 भारतीय नागरिक UAE में मृत्युदंड का सामना कर रहे हैं.
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश की शहजादी खान और केरल के दो युवकों की फांसी के बाद यह संख्या घटकर 26 रह गई है.

UAE में इससे पहले भी हुई फांसी की घटनाएं

  • 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली शहजादी खान को UAE में फांसी दी गई थी.
  • शहजादी पर चार महीने के बच्चे की हत्या का आरोप था.
  • वह पिछले दो वर्षों से दुबई की जेल में बंद थी.
  • कोर्ट ने चार महीने पहले उसे फांसी की सजा सुनाई थी.
  • 5 मार्च को शहजादी के पार्थिव शरीर को UAE में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल