Saturday, 01 March 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत में अगर गृहकर लगा तो सभासद करेंगे आंदोलन, सौपा पत्रक

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 28, 2025, 18:23 pm IST
Keywords: Chandauli News   Town Area Saiyadraja   UTTarPRADESH   सैयदराजा नगर पंचायत   यरमैन प्रतिनिधि  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत में अगर गृहकर लगा तो सभासद करेंगे आंदोलन, सौपा पत्रक
चंदौली: शासन द्वारा गृह कर लगाये जाने का विरोध नगर पंचायत सैयदराजा के सभासद द्वारा पत्रक के माध्यम से नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं राजेश कुमार जायसवाल उर्फ बाड़ू चेयरमैन प्रतिनिधि को देकर गृहकर का विरोध किया। सभासदों ने कहा कि गृहकर नगर पंचायत सैयदराजा के अधिशासी अधिकारी द्वारा जबरदस्ती लगाया जा रहा है वहीं एक स्वर में सभासदों ने बताया जाता है कि नगर पंचायत सैयदराजा गरीब, मजदूर व असहाय लोग किसी तरह से जीवन यापन करते है अगर गृहकर नगर पंचायत द्वारा जबरदस्ती लगाया जाता है तो गरीब मजदूर व असहाय लोग अपना जीवन यापन कैसे करेगे इसलिए हम सभासदगण इस गृहकर लगाये जाने का विरोध तब तक करते रहेगे जब तक नगर पंचायत गृहकर न लगाये जाने का अश्वासन लिखित रूप से नही देते.
 
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जो भी गृहकर टैक्स होगा लगाया जाएगा सभासद लोग आए थे पत्रक दिया गया है.
 
सभासदगण मनीष कुमार छोटक, शिवा साव, अहमद हुसैन, फेराज अंसारी,इस्तेखार अहमद उर्फ बाबू, परवेज आलम,धीरज गुप्ता,सभासद  प्रतिनिधिगण संजय कुमार अग्रहरी,इन्तखाब अंसारी,राजेश कुमार,
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल