![]() |
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी तेज बारिश, 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 25, 2025, 12:49 pm IST
Keywords: दिल्ली-यूपी मौसम हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
![]() उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों सहित कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी दिनों में दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार से महसूस होने लगेगा, जिसके कारण बुधवार से शुक्रवार तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. हल्के बादल छाए रहेंगे दिल्ली में मौसम का तापमान इस सप्ताह हल्के बदलाव के साथ रहेगा. IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे और 27-28 फरवरी को यहां बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम के बदलाव के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. राज्य में रात के वक्त ठंड में इजाफा होगा, और 27-28 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 2 मार्च से मौसम साफ होने का अनुमान है. इस बीच बिहार में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, हालांकि दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. 28 फरवरी और 1 मार्च को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी मध्य प्रदेश में 26 से 28 फरवरी के बीच भोपाल, ग्वालियर, इंदौर जैसे प्रमुख शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में भी कुछ जिलों में 25 से 28 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 26 फरवरी को चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने का अनुमान है. 26 से 28 फरवरी के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा और 2 मार्च तक वहां भारी बर्फबारी की संभावना है. जम्मू और कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके कारण श्रीनगर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को इस दौरान यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम में बदलाव हो सकता है. मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|