Thursday, 27 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 24, 2025, 15:56 pm IST
Keywords: India vs Pakistan   Champions Trophy   भारत   विराट कोहली   पाकिस्तान  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई सनसनी भारत ने पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. उसने लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम फेल हो गए. वह 26 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना सके. मैच के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के बाद मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को 'किंग' बताते हुए बाबर आजम पर निशाना साधा है. हफीज ने पीटीवी पर बातचीत करते हुए बाबर आजम के पीआर एजेंसियों और प्रवक्ताओं की आलोचना की, जो उन्हें सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित करते हैं. हफीज की यह टिप्पणी विराट कोहली के शानदार शतक के बाद आई है. कोहली ने अपनी पारी की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया.

विराट के विपरीत पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अच्छी शुरुआत के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. बाबर ने पहले पावरप्ले में इरादा तो दिखाया लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए. मैच के बाद हफीज ने विराट कोहली को बड़े मैचों का खिलाड़ी बताते हुए कहा कि कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और वह 'किंग' के खिताब के हकदार हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच में बनते हैं स्टार

मोहम्मद हफीज ने मैच के बाद कहा, ''विराट हाई स्टेज परफॉर्मर हैं. वह बड़े मौकों की तलाश में रहते हैं और प्रदर्शन करते हैं. जब भी भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, तो आपको उन मैचों में स्टार बनने का मौका मिलता है. शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, यहीं से वह स्टार बने, शाहिद अफरीदी तब स्टार बने जब उन्होंने भारत के खिलाफ छक्के लगाए. विराट कोहली उन मौकों का इंतजार करते रहते हैं, वह उन अवसरों को भुनाने का इंतजार करते हैं. वह सकारात्मक मानसिकता रखते हैं, वह सोचते हैं कि 'मैं भारत के लिए मैच जिताऊंगा. मैं सिर्फ खेलूंगा ही नहीं, बल्कि मैं अपने देश के लिए मैच जिताऊंगा.' और इसीलिए वह दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं.

पीआर के इस्तेमाल से किंग नहीं बने

हफीज ने आगे कहा, ''वास्तव में, अगर किसी को किंग कहलाने का हकदार है, तो वह विराट कोहली हैं, बाबर आजम नहीं. उनका प्रदर्शन देखिए. उन्होंने पूरी दुनिया में प्रदर्शन किया है, पीआर के इस्तेमाल से किंग नहीं बने हैं. उन प्रवक्ताओं को बुलाइए, उन्हें आईना दिखाइए.'' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी. भारत के खिलाफ हार के साथ पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब टीम को बाकी सभी मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा और बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी बड़े अंतर से जीतना होगा.

अन्य क्रिकेट लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल