Thursday, 27 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोदी सरकार गिराने के लिए फंडिंग के आरोपों पर क्या बोले जयशंकर?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 23, 2025, 15:13 pm IST
Keywords: मोदी सरकार   जयशंकर   यूएसएआईडी    विदेश मंत्री एस जयशंकर   Narendra Modi   S jaishankar   Modi Govt  
फ़ॉन्ट साइज :
मोदी सरकार गिराने के लिए फंडिंग के आरोपों पर क्या बोले जयशंकर?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय चुनावों में संभावित विदेशी हस्तक्षेप के बारे में अमेरिकी प्रशासन के बयानों की सरकार जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि "सच सामने आएगा".

दिल्ली विश्वविद्यालय के लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का संदर्भ दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर का फंड अलॉट किया था. ट्रंप ने यह सवाल भी उठाया था कि क्या यह फंडिंग "किसी अन्य को चुनाव जिताने" के लिए की गई थी.

सरकार गंभीरता से जांच कर रही

जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूएसएआईडी को भारत में "गुड फेथ" के तहत काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब अमेरिका से संकेत मिल रहे हैं कि "कुछ गतिविधियां बुरी नीयत से की जा रही हैं". उन्होंने कहा कि इस मामले की सरकार गंभीरता से जांच कर रही है, क्योंकि ऐसी संस्थाओं को अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट देना जरूरी होता है.

जयशंकर ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि जल्द ही इस मुद्दे पर तथ्य सामने आएंगे. ट्रंप प्रशासन से कुछ लोग इस मामले में जानकारी सार्वजनिक कर चुके हैं, जो चिंता का विषय है. इसका संकेत है कि कुछ गतिविधियां एक खास उद्देश्य को ध्यान में रखकर की जा रही हैं, ताकि किसी विशेष विचारधारा को बढ़ावा दिया जा सके."

ट्रंप ने क्या कहा था?

20 फरवरी को मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान, ट्रंप ने यूएसएआईडी द्वारा भारत में किए गए 21 मिलियन डॉलर के फंड आवंटन पर सवाल उठाए थे और संदेह जताया था कि यह फंडिंग "किसी अन्य व्यक्ति को जिताने" के लिए की गई थी.

भारत सरकार ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इसे "बेहद चिंताजनक" बताया. उन्होंने कहा कि "संबंधित विभाग और एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं".

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल