![]() |
आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 23, 2025, 15:07 pm IST
Keywords: आम आदमी पार्टी AAP पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा
![]() दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को अब दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में चुना गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि आतिशी को AAP विधायक दल का नेता चुना गया है, और यह निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी अहम चर्चा इस दौरान दिल्ली विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी अहम चर्चा हुई. दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और यह 27 फरवरी तक चलेगा. इस सत्र में दिल्ली सरकार के पिछले कार्यकाल के प्रदर्शन से संबंधित कई महत्वपूर्ण रिपोर्टों पर चर्चा की जाएगी. विशेष रूप से, CAG (केंद्रिय लेखा नियंत्रक) की 14 लंबित रिपोर्टें प्रस्तुत की जाएंगी. 24 फरवरी को सदन में कार्यवाही की शुरुआत सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को सदन में कार्यवाही की शुरुआत होगी, जबकि 25 फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदन में अपना अभिभाषण देंगे. साथ ही, CAG की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. इसके बाद, उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जो 27 फरवरी तक चलेगी. इस दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर भी बहस होगी, और उसी दिन उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|