Sunday, 23 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी सीट तो भड़क उठे केंद्रीय मंत्री

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 22, 2025, 12:39 pm IST
Keywords: Air India   शिवराज सिंह चौहान   flight  
फ़ॉन्ट साइज :
शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी सीट तो भड़क उठे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में यात्रा के दौरान एक असुविधाजनक अनुभव का सामना किया. मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें टूटी हुई सीट पर यात्रा करनी पड़ी, जो उनके लिए अत्यधिक असुविधाजनक था.

क्या बोले शिवराज?

उन्होंने लिखा, "आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, जहां मुझे कई महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रमों में शामिल होना था. मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट बुक करवाई थी, लेकिन जब मैं अपनी सीट 8C पर बैठा, तो वह सीट टूटी हुई और धंसी हुई थी. इस पर बैठना बेहद तकलीफदेह था."

शिवराज सिंह चौहान ने फ्लाइट के क्रू से भी इस पर सवाल किया, तो उन्हें बताया गया कि सीट की खराब स्थिति के बारे में पहले ही प्रबंधन को सूचित किया जा चुका था और इसे बेचना नहीं चाहिए था. इसके अलावा, क्रू ने बताया कि ऐसी और भी सीटें हैं जो ठीक नहीं हैं.

'सब भ्रम साबित हुआ'

हालांकि, मंत्री ने सहयात्रियों से अपनी सीट बदलने का प्रस्ताव मिलने के बावजूद इसे ठुकरा दिया. उनका कहना था कि उन्होंने किसी और को असुविधा में डालने के बजाय उसी सीट पर यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया. मंत्री ने यह भी कहा कि एयर इंडिया के टाटा समूह द्वारा प्रबंधन संभालने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि कंपनी की सेवा में सुधार हुआ होगा, लेकिन यह उनका भ्रम साबित हुआ.

एयर इंडिया ने मंत्री के ट्वीट पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. कंपनी ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मामले को गंभीरता से देखेंगे और इस पर उचित कार्रवाई करेंगे.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल