![]() |
कैसा रहा है भारत-पाकिस्तान मैच का इतिहास?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 22, 2025, 12:31 pm IST
Keywords: Champions Trophy भारत-पाकिस्तान मैच चैंपियंस ट्रॉफी
![]() भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में होने जा रहा है. इस हाई-ऑक्टेन मैच का परिणाम क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन यदि हम दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. खासकर दुबई के मैदान पर, जहां दोनों टीमें 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक दो बार आमने-सामने आई हैं और दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है. अब, तीसरी बार दोनों टीमें इस मैदान पर एक-दूसरे का सामना करने जा रही हैं. आइए, पहले जानते हैं कि पिछली बार ये मुकाबले कब हुए थे और भारत ने किस अंतर से जीत दर्ज की थी. 2018 एशिया कप के दौरान पहली भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत दुबई में 2018 एशिया कप के दौरान हुई थी. यह मैच 19 सितंबर 2018 को ग्रुप स्टेज में खेला गया था. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी. बाबर आजम और शोएब मलिक ने क्रमशः 47 और 43 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. 163 रनों का लक्ष्य भारत ने मात्र 29 ओवरों में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा (39 गेंदों में 52 रन) और शिखर धवन (54 गेंदों में 46 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने आसानी से मैच जीत लिया. अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 31-31 रन बनाए. सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान इसके चार दिन बाद, 23 सितंबर 2018 को एक और दिलचस्प मुकाबला हुआ, जब सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ. इस बार भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 237 रन बनाए, जिसमें शोएब मलिक ने 78 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. 238 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 39 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में भी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार सेंचुरी बनाई. रोहित ने 119 गेंदों में 114 रन बनाए, जबकि शिखर ने 100 गेंदों में 114 रन की पारी खेली. इस तरह, दुबई के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों बार मजबूत जीत हासिल की है, और अब यह देखना होगा कि 2025 में तीसरी बार इन दोनों टीमों का मुकाबला कैसे घटित होता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|